मरवाही/कोरबा 30 सितम्बर (वेदांत समाचार)।: छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के बाद से शराबी शिक्षकों की शराबखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजापुर ,कांकेर और कोरबा के कारीमाटी के बाद मरवाही के कटरा प्राथमिक शाला के विद्यार्थी अपने शराबी शिक्षक से परेशान हैं। ये आधुनिक काल के ऐसे गुरु हैं जो लगातार शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर रहे हैं।
ताजा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत कटरा के मोहल्ला सड़का टोला का है जहां प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक अनिल कुमार पवन जो प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं, नशे में धुत होकर बच्चों को शिक्षा देने स्कूल पहुंच गया । लेकिन अधिक नशे में होने के कारण वो कुर्सी से नीचे गिर पड़ा।
यहां के विद्यार्थियों ने बताया कि शिक्षक ने अपने कपड़े में क्लास के अंदर ही पेशाब कर ली थी। शिक्षक की इन हरकतों को देखते हुए बच्चे स्कूल से भागने लगे और अपने पालकों को बताया। जिसके बाद कुछ अभिभावकों ने विद्यालय में आकर शिक्षक के इन घिनौनी हरकतों को देखा। बताया जा रहा है कि यह शिक्षक लगभग 10 वर्ष से इस विद्यालय में जमा हुआ है और इनका इसी तरह विगत कई वर्षों से नशे की हालत में विद्यालय आने का सिलसिला जारी है। जबकि ग्राम के लोगों द्वारा कई बार उच्चअधिकारियों से शिकायत की है, बावजूद इसके अब तक शिक्षक पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
मासूम बच्चों के बीच शिक्षा के मंदिर मे शराब खोरी की बात शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मालूम है बावजुद इसके इस शिक्षक पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होना अनेक सवालों को जन्म देता है। फिलहाल अभिभावकों ने जिला प्रशासन से उक्त शराबी शिक्षक पर कार्यवाही करते हुए उसे शीघ्र हटाने की मांग की है ।
[metaslider id="347522"]