WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना

रायपुर। प्रदेश में आज दिनांक 29 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी बुधवार को  विदर्भ के पश्चिमी हिस्सों पर कम दबाव के क्षेत्र के साथ गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर ओडिशा के कुछ जगहों पर 30 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के कई इलाकों के लिए आईएमडी ने बुधवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जो ‘बिजली, तेज हवाओं और गरज के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश’ का संकेत देता है।

एक अक्टूबर के बाद मौसम अपना मिजाज बदल सकता है। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह हवा में आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिन में बादल छाए रहने और आंधी चलने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 1103 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1103 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 29 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1496.8 मिमी और कबीरधाम जिले में सबसे कम 914.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 944 मिमी, सूरजपुर में 1269.6 मिमी, बलरामपुर में 1062.6 मिमी, जशपुर में 1105.4 मिमी, कोरिया में 1014.5 मिमी, रायपुर में 950.7 मिमी, बलौदाबाजार में 999.3 मिमी, गरियाबंद में 1062 मिमी, महासमुंद में 925.1 मिमी, धमतरी में 1016.3 मिमी, बिलासपुर में 1096.4 मिमी, मुंगेली में 1118.2 मिमी, रायगढ़ में 929.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 1130.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1385.8 मिमी, दुर्ग में 1003.2 मिमी, राजनांदगांव में 977.4 मिमी, बालोद में 936.1 मिमी, बेमेतरा में 1211.8 मिमी, बस्तर में 1107.7 मिमी, कोण्डागांव में 1091.5 मिमी, कांकेर में 1016.9 मिमी, नारायणपुर में 1281.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1204..4 मिमी, सुकमा में 1416.5 मिमी, और बीजापुर में 1216.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]