कोरबा/बालकों 29 सितम्बर (वेदांत समाचार) राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एक दिवसीय महिलाओं एवं बच्चों को कानून एवं स्वास्थ्य से संबंधित कार्यशाला लालघाट वार्ड क्रमांक 34 बालकों नगर में आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनी एवं उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर दीपक शर्मा द्वारा मंच संचालन करते हुए महिलाओं और बच्चों को अवगत कराया गया कि न्याय प्रणाली सभी के लिए सामान है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता।
दिब्येन्दु मृधा ने बताए कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा मिडिया दायित्व दिया गया जिसके माध्यम से आपके अधिकार को मुझे आपके द्वारा किए गए मानव सेवा को जन-जन तक पहुंचाने काम र्सौंपा गया। मुकेश पांडे द्वारा यह बताया गया कि किसी भी कमजोर वर्ग को कानून की जरूरत हो तो न्याय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सदैव हम उनके साथ हैं।
श्रीमति इंदिरा शर्मा द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए यह बताया गया कि कभी भी किसी भी व्यक्ति को यदि खून की आवश्यकता होती है तो वह मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक से खून लेवे एवं महिलाओं संबंधी रोगों की रोकथाम के लिए समय-समय पर मितानिन एवं शासकीय परामर्शदाता से अवश्य परामर्श लें। दया दास महंत द्वारा यह बताया गया कि महिलाओं एवं बच्चों के शोषण के लिए रोकथाम हेतु महिला बाल विकास की टीम सदैव महिलाओं एवं बच्चों के साथ है उन्होंने यह बताया कि बच्चों के शोषण हेतु रोकथाम के लिए 1098 नंबर पर कॉल कर किसी भी अवयस्क बच्चे को कोई भी परेशानी से बचाया जा सकता है। भोजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा यह बताया गया कि महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षित होना अति आवश्यक है जिससे वह अपने अधिकारों के बारे में जान सके।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में सुमित तिवारी (मंडल महामंत्री भाजपा), भोजेद्र सिंह (प्राचार्य ) सुश्री रश्मि लक्ष्मन (आईसीटीसी काउंसलर कोरबा पीएचसी), श्रीमती इंदिरा शर्मा (आईसीटीसी काउंसलर सरगबुंदिया पीएचसी), दीपक शर्मा (ब्लॉक संरक्षक मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो, दिब्येन्दु मृधा (मीडिया ऑफिसर),श्रीमती श्यामवती राठिया(एएनएम), दया दास महंत (जिला बाल संरक्षण अधिकारी कोरबा), संपत यादव (वरि. भाजपा नेता), श्रीमती सविता महंत (मितानिन),मुकेश पांडे( जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा) श्रीमती श्याम वती राठिया एएनएम, दया दास महंत (जिला बाल संरक्षण अधिकारी कोरबा) संपत यादव (वरिष्ठ भाजपा नेता) श्रीमती सविता महंत (मितानिन) इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।