रायपुर। प्रदेश के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा की सेहत अचानक ख़राब हो गई। उन्हें जगदलपुर से हेलिकॉप्टर के माध्याम से रायपुर के एक निजी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
कवासी लखमा बस्तर के प्रभारी बनाने के बाद से वहां के प्रवास पर थे और उनकी मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर रायपुर लाया गया है। बताया जा रहा है वे आज जगदलपुर से सुकमा के लिए रवाना होने वाले थे, इससे पहले ही उनकी अचानक तबियत डामाडोल हो गई।
कवासी लखमा के पीएसओ ने तोपचंद को बताया कि अचानक कमजोरी महसूस होने पर उन्हें प्लेन से रायपुर लाया गया था। ब्लड समेत अन्य जांच की गई है, चिंता की कोई बात नहीं है।
लखमा बस्तर में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं, वे कोंटा से 5 बार से विधायक हैं। आदिवासियों में अच्छी पकड़ और अपने ठेठ अंदाज की वजह से वे जाने जाते हैं। उनकी यूँ अचानक सेहत बिगड़ जाने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में दुःख का माहौल है। वे अपने बयान को लेकर भी अक्सर चर्चे में रहते हैं।
[metaslider id="347522"]