छत्तीसगढ़ में फिर हाथियों के दल ने जमकर मचाया उत्पात, एक युवक को भी कुचला

सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ के जंगल में विचरण कर रहा हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। कई घरों को तहस-नहस कर दिया है। वहीं एक युवक की कुचलकर जान ले ली। जानकारी के अनुसार सूरजपुर में हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। प्रतापपुर रेंज के सरहरी गांव का मामला है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही के चलते हादसा होना बताया है।

भड़के ग्रामीणों को को वन विभाग समझाइश दे रहा है। इधर मनेंद्रगढ़ जिले के फुलवारीटोला क्षेत्र में हाथियों का आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। यहां 39 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वहीं उत्पाती हाथियों के दल ने कई ग्रामीणों के मकानों को तोड़ा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। हाथियों को भगाने ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं।