पंजाब (Punjab) की राजनीति में उथल पुथल अभी भी जारी है. दरअसल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच खबर है कि कैप्टन सिंह आज दिल्ली रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि वह दोपहर 3:30 बजे रवाना होंगे. सूत्रों के मुताबिक आज शाम को वह जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) से दिल्ली में मुलाकात करेंगे.
हाल ही में पार्टी के अंदर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे विवाद के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कांग्रेस ने उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनाया. वहीं लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे के बाद अब पार्टी भी छोड़ सकते हैं.
अपमानित महसूस कर रहे थे कैप्टन
इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा उनके बच्चों के समान हैं, लेकिन पंजाब के मामले में जिस तरह से उनका बर्ताव रहा, वह उनकी अनुभवहिनता दिखाता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि पार्टी में चल रहे विवाद से वो अपमानित महसूस कर रहे थे, जिसके कारण ही उन्होंने सीएम पद छोड़ने का फैसला लिया था.
कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया था जवाब
जिसके जवाब में पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह का बयान उनके कद के मुताबिक नहीं है, लेकिन वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं और संभव है कि उन्होंने कोई बात गुस्से में कह दी होगी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वह शायद मेरे पिता जी की उम्र के होंगे. बुजुर्गों को गुस्सा आता है और बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और वह कई बार गुस्से में बहुत सारी बातें कह देते हैं. उनके गुस्से, उनकी उम्र, उनके तजुर्बे का हम सम्मान करते हैं और मुझे लगता है कि वह जरूर इस पर पुनर्विचार करेंगे.’’
[metaslider id="347522"]