कोरबा 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) कोरबा जिले में एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के फेसबुक वॉल पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला प्रकाश में आया है। दिलचस्प बात यह है कि जिस महिला अधिकारी के फेसबुक वॉल पर यह पोस्ट डाला गया उसके कुछ देर बाद भी उसे डिलीट भी कर दिया गया लेकिन संबंधित व्यक्ति जब तक इस पोस्ट को डिलीट करता तब तक इसे कई लोगों ने देख लिया था।
पोस्ट भले ही डिलीट हो गई लेकिन बात जिले में आपकी तरह फैल गई जिस महिला अधिकारी के विरुद्ध यह पोस्ट डाली गई है उससे फिलहाल जिले के कांग्रेसी काफी परेशान है खासतौर पर ऐसे लोग जो पीछे की तलवार अर्थात जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है। अब साइबर पुलिस तक भी यह बात पहुंच गई है और पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
यह मामला पूरी तरह से साइबर क्राइम क्राइम की परिधि में आता है, लेकिन पोस्ट डालने के बाद संबंधित आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है और वह फिलहाल अंडर ग्राउंड हो गया है प्रशासनिक मुखिया के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है देखना यह होगा कि पुलिस इस में किस तरह की कार्यवाही करती है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि इस मामले में जानकारी ली जा रही है जल्दी आपको अवगत कराएंगे।
[metaslider id="347522"]