उत्तर प्रदेश के तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार (Up Cabinet Expansion) में शामिल नए मंत्रियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुलाकात की. सीएम योगी ने अपनी टीम के नए साथियों को सरकार के कामकाज को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा राज्य सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने और अपने क्षेत्र के मसलों को लेकर भी बातचीत की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों से उनके सुझाव भी मांगे. नए मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आश्वस्त किया कि वे बेहतर काम करके दिखाएंगे.
नए मंत्री बोले-समय बहुत कम है और चुनौतियां ज्यादा
सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नए मंत्रियों की मीटिंग हुई. मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्रियों से सीएम योगी ने आज बैठक कर उन्हें सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने से लेकर कई मसलों पर बात की. मंत्रियों से भी सुझाव मांगे गए. मंत्री संजय गौड़ और संगीता ने मीटिंग के बाद Tv9 से बातचीत में बताया कि समय कम है और चुनौतियां बहुत हैं.सरकार के कामकाज की फेहरिश्त बहुत लंबी है वो सब जनता को बताएंगे. नए मंत्री संजय गौड़ ने कहा कि मैं अपने समाज की समस्याओं को लेकर पहले भी अपनी बात रखता रहा हूं और आगे भी रखूंगा. उन्होंने कहा कि सीएम के सामने भी मैंने आज अपनी बात रखी है.
सीटों के बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि, अभी समाज की समस्याओं का हल होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पहले मुद्दे हल हों उसके बाद सीटों के बंटवारे पर बात होगी. मंत्री न बनाये जाने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि, हमारे समाज की संगीता को हिस्सेदारी मिली है, हमें सदन भेजा जा रहा है.
[metaslider id="347522"]