इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है. मोईन अली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर 26 सितंबर को रात में ही आ गई थी लेकिन तब कहा गया था कि वे जल्द ही इस बारे में ऐलान करेंगे. अभी आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे मोईन अली ने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा कि वे 34 साल के हो चुके हैं और जब तक हो सके क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट शानदार होता है लेकिन इसे झेलना काफी मुश्किल रहता है.
इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के मोईन अली लगातार टेस्ट टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में डेब्यू करने वाले मोईन ने इंग्लैंड के लिए 111 पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 36.66 की औसत से कुल 195 विकेट भी उन्होंने झटके हैं.
वह 2019 एशेज सीरीज के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले थे लेकिन भारत के खिलाफ हाल ही में घरेलू सीरीज के लिए उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई. खबरों के अनुसार लंबे समय तक परिवार से दूर रहने में वह सहज नहीं हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया के एशेज दौरे के लिये इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से कोरोना प्रोटोकॉल साझा किये जाने से पहले ही मन बना लिया. भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट कोरोना संक्रमण के कारण रद्द किए जाने से पहले वह 3000 टेस्ट रन और 200 विकेट पूरे करने वाले 15वें टेस्ट क्रिकेटर बनने की दहलीज पर थे.
[metaslider id="347522"]