महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए होमगार्ड तैनात, 488 जवानों की होगी भर्ती

उज्जैन,05मार्च 2025 : उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा होमगार्ड के जवानों को सौंपा जाएगा। इस कदम के तहत 488 होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर मंदिर परिसर में तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

प्रदेश सरकार का यह निर्णय मंदिर में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भर्ती किए जाने वाले होमगार्ड जवानों को धर्मस्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में उन्हें श्रद्धालुओं के साथ संवाद करने का तरीका, उचित व्यवहार, दर्शन प्रक्रिया की जानकारी और सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़े नियमों का पालन करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

सरकार का मानना है कि प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों की तैनाती से मंदिर परिसर में व्यवस्था बेहतर होगी और भक्तों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह कदम न केवल सुरक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि मंदिर की गरिमा और व्यवस्थित संचालन को भी बनाए रखेगा।

error: Content is protected !!