अबूझमाड़ ईलाके के सतवा गांव में 120 लोगों का किया कोविड टीकाकरण
बीजापुर 25 सितम्बर 2021- जिले में कोविड टीकाकरण के तहत निर्धारित 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने की दिशा में अब मेडिकल टीम अंदरुनी ईलाकों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद पहुँच रही है। इसी कड़ी में विगत दिवस भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत इंद्रावती नदी पार ग्राम सतवा के ग्रामीणों को कोविड टीका लगाने के लिए मेडिकल टीम ने इंद्रावती नदी को डोंगी से पारकर गांव पहुँची। इस दौरान मेडिकल टीम ने 120 लोगों को कोविड का टीका लगाया। वहीं 19 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। इसके साथ ही गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दी और आयरन टेबलेट वितरित किया। इस बारे में बीएमओ डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार की मेडिकल टीम ने आबूझमाड़ ईलाके के सतवा गांव जाने के लिए पहले डोंगी से इंद्रावती पार करने सहित करीब 7 किलोमीटर पैदल सफर तय किया। मेडिकल टीम ने यहां पर ग्रामीणों को एकत्रित कर 120 लोगों को कोविड का टीका लगाया। वहीं ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उनका उपचार किया। इस मेडिकल टीम ने डॉ. संदीप कश्यप तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता मरावी और अन्य मेडिकल स्टाफ एवं क्षेत्र के मितानिन सम्मिलित थे।
[metaslider id="347522"]