रायपुर 25 सितम्बर (वेदांत समाचार) । अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास बिजली सब स्टेशन में काम के दौरान दो लाइनमैन करंट से झुलस गए, जिससे एक लाइनमैन श्रीराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा लाइनमैन अमित साहू गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अमित साहू को गंभीर हालत में कालडा अस्पताल में इलाज जारी है. टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है.
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महा संघ के संगठन मंत्री नीलाम्बर सिन्हा ने कहा कि मौत का कारण विभागीय लापरवाही है. कर्मचारियों को सुरक्षा किट दिया नहीं जाता, सुरक्षा किट अगर पहना होता तो आज उसकी मौत नहीं होती. पिछले 40 दिनों में रायपुर उत्तर में तीन घटना घटित हुई हैं.
सभी में सुरक्षा का अभाव रहा है. सब स्टेशन मेंटेनेंस के दौरान पूरी बिजली बंद होने चाहिए, लेकिन पूरी बिजली बंद नहीं किया जाता है. इसी कारण बिजली दुर्घटना का कर्मचारी शिकार हो रहे हैं. अब तक तक 23 संविदा कर्मी भाइयों की मौत हो गई है.
बाल कृष्ण साहू ने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो. ज़िम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. हमारी मांग है कि इन पर कार्रवाई हो. साथ ही मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के साथ मुआवज़ा राशि 25 लाख रुपये दी जाए.
मौक़े पर मौजूद पुलिस जांच अधिकारी सालिक राम साहू ने कहा कि बिजली दुर्घटना में कवर्धा निवासी श्रीराम की मौत हो गई है. एक और घायल है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस मर्ग क़ायम कर लाश को पंचनामा के बाद में पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया गया है
साथ ही बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सब स्टेशन ऑपरेटर कोमल देवांगन, जेई अभिषेक चंद्रा मामले में बोलने से बचते रहे. इतना ही नहीं सब स्टेशन से मौका देखकर निलक लिए.
[metaslider id="347522"]