मेकअप का शौक तो ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं को होता है. कई बार उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि उनकी स्किन टोन के हिसाब से कौन सा प्रोडक्ट बेहतर है. ऐसे में महिलाएं गलत प्रोडक्ट यूज कर लेती हैं, जिसका प्रभाव बाद में स्किन एलर्जी के रूप में दिखाई देता है.
ऐसे में त्वचा पर लाल रंग के दाने, खुलजी या चकत्ते हो जाते हैं. इस तरह की स्थिति अगर आपके साथ भी है तो स्किन रोग विशेषज्ञ की सलाह से इस समस्या से निपटें. इसके अलावा आप चाहें तो कुछ घरेलू उपाय भी आजमा कर देख सकती हैं.
नीम का तेल
नीम का तेल आपको बाजार में बहुत आसानी से कहीं भी मिल जाएगा. नीम के तेल को त्वचा के रोगों के लिए चमत्कारी औषधि माना जाता है. नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की तमाम परेशानियों से राहत दिलाने में मददगार हैं. आप रोजाना नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर एलर्जी वाली जगह पर लगाएं और करीब एक घंटे बाद इसे साफ कर लें. संभव हो तो रोजाना नीम की पत्तियां पानी में डालकर स्नान करें और कुछ पत्तियों का पानी के साथ सेवन करें.
एलोवेरा
एलोवेरा में भी ढेरों औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसे रोजाना स्किन पर लगाने से स्किन की तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं. एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्किन को कई तरह के संक्रमण से बचाते हैं. आप एलोवेरा की पत्ती को तोड़कर उसके बीच में निकले गूदे को स्किन पर लगा सकते हैं, या एलोवेरा जेल बाजार से खरीदकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैस्टर ऑयल
स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए कैस्टर ऑयल भी काफी उपयोगी हैं. ये आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर या किराना की दुकान पर मिल जाएगा. इस तेल में रिसिनालिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने का काम करता है. इसे रोजाना लगाने से एलर्जी की समस्या दूर हो जाती है.
शहद
शहद में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो त्वचा पर सूक्ष्म जीवाणुओं को पनपने नहीं देते. स्किन एलर्जी की समस्या होने पर आप एक चम्मच जैतून का तेल लेकर, उसमें शहद को मिलाएं. अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को एलर्जी वाली जगह पर लगाएं. एक घंटे बाद धो लें. काफी आराम महसूस होगा.
[metaslider id="347522"]