कोरबा 25 सितम्बर (वेदांत समाचार)। जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जशपुर कलेक्टर ने नोटिश भेजकर जवाब मांगा हैं तात्कालिक मंडल संयोजक पथल गाँव जशपुर में रहते हुए इनके द्वारा भारी अनियमितता बरती गई थी व यह लेख किया है कि इनके द्वारा पदोन्नत पदस्थापन के स्थान हेतु जिले से कार्यमुक्त किये जाने के उपरांत 11 माह की लम्बी अवधि व्यतीत होने के उपरांत आपके द्वारा पूर्व पदस्थापना स्थान पथल गाँव जशपुर में आबंटित शासकीय आवास गृह रिक्त नही किया गया है व अनाधिकृत रूप से कब्ज किया हुआ है , व आपके द्वारा पूर्व पदस्थापना ग्रह के साशकीय आवास में छात्रावास आश्रमो को प्रदान की जाने वाली सामग्रियों को वितरण नही किया गया है व स्वयं रख लिया गया है
व भारी गबन व अनियमितता बरती गई है क्यो न आपके ऊपर गबन का मामला दर्ज किया जाए, व चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका पावती देकर प्राप्त कर ली गई है व मूल प्रति 11 माह की लंबी अवधी व्यतीत होने के उपरांत सेवा अभिलेखों को इस कार्यालय में जमा नही कराया गया है जो कि संदेहास्पद हैं, इस प्रकार जशपुर कलेक्टर ने विभिन्न बिंदुओं के आधार पर नोटिश जारी कर जवाब मांग की हैं व जवाब नहीं दिए जाने पर एकपक्षीय कार्यवाही की बात कही है
[metaslider id="347522"]