शिकायत : पर्यावरण विभाग की टीम ने मानिकपुर के मलजल शाेधन प्लांट का किया निरीक्षण

कोरबा 23 सितम्बर (वेदांत समाचार) एसईसीएल मानिकपुर परियोजना के अंतर्गत मानिकपुर में मलजल शोधन प्लांट स्थापित है। जिसके संचालन के संबंधित खामियाें व गड़बड़ी की शिकायत पूर्व में की गई थी। शिकायत में प्लांट लंबे समय से बंद होने के बावजूद मेंटेनेंस के नाम पर लाखाें रुपए खर्च की शिकायत की गई थी। इसे लेकर मंगलवार की शाम काे संरक्षण मंडल की टीम ने मलजल शाेधन प्लांट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दाैरान प्लांट बंद पाया गया। सही तरीके से संचालन नहीं हाेने की बात सामने आई। इसके साथ ही प्लांट परिसर में चारों तरफ गंदा पानी भरा था, टैंक भी सूखा मिला। प्लांट के ऑक्सीडेशन चेंबर में शैवाल जमा था। जिससे प्रतीत हो रहा है कि प्लांट में केमिकल डाेजिंग समुचित रूप से नहीं किया जा रहा है। प्लांट का इंटेल चेंबर भी ब्लॉक था। जांच टीम ने प्लांट के लॉग बुक संधारण को भी भ्रामक होना पाया। जिसमें बताए अनुसार यूरिया व सुपर फास्ट का भंडारण नहीं था। कांट्रेक्टर की ओर दी गई जानकारी के अनुसार एसटीपी प्लांट के संचालन के लिए पिछले 1 माह से कोई वर्क आर्डर नहीं दिया गया है। जिसे लग रहा है कि प्लांट का संचालन नहीं हो रहा है। यहां हाउस कीपिंग व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। जिसका उल्लेख निरीक्षण के दाैरान तैयार पंचनामा में किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]