बॉक्स ऑफिस पर खाए धक्के, अब OTT पर हिंदी में आ रही राम चरण की ‘गेम चेंजर’, जानें कब और कहां होगी रिलीज?

मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने कई भाषाओं में ओटीटी पर दस्तक दी थी. लेकिन हिंदी बेल्ट के दर्शकों को ओटीटी रिलीज के लिए इंतजार करना पड़ा. हालांकि अब ये फिल्म हिंदी भाषा में भी ओटीटी पर आ रही है. जानते हैं फिल्म हिंदी में ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ दोनों के लिए उसके नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस फिल्म से दोनों कलाकारों, मेकर्स और फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म किसी की भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. बॉक्स ऑफिस पर धक्के खाने के बाद ‘गेम चेंजर’ ने ओटीटी पर दस्तक दी और फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा. फिल्म कई भाषाओं में ओटीटी पर आई थी, लेकिन हिंदी में इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया था. हालांकि अब इस फिल्म की हिंदी ओटीटी रिलीज की डेट भी आ चुकी है.

तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज होने के बाद अब ‘गेम चेंजर’ हिंदी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. चाहे राम चरण और कियारा की फिल्म ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन ओटीटी पर इसे तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में काफी पसंद किया गया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर हिंदी दर्शकों के लिए उपलब्ध होने जा रही है.

ओटीटी पर हिंदी में कब और कहां रिलीज होगी ‘गेम चेंजर’?


गेम चेंजर 7 मार्च को हिंदी में ओटीटी पर दस्तक दे रही है. फिल्म का लुत्फ हिंदी के दर्शक जी5 पर शुक्रवार से उठा सकते हैं. इससे पहले तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी को रिलीज किया गया था. लेकिन हिंदी बेल्ट की ऑडियंस को फिल्म के लिए इंतजार करना पड़ा. हालांकि अब एक महीने बाद हिंदी दर्शकों का इंतजार खत्म होने को है.

बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई ‘गेम चेंजर’


गेम चेंजर को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है. राम चरण ने इसमें एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाई है जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका के रोल में हैं. गेम चेंजर में एस जे सूर्या, अंजलि, सुनील, समुथिरकानी, नास्सर, श्रीकांत और जयराम ने भी अहम किरदार अदा किया है. 450 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी. लेकिन सिनेमाघरों में इसे दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म दुनियाभर में करीब 180 करोड़ रुपये की कमाई करके अपने बजट का आधा भी निकालने में नाकाम रही.

error: Content is protected !!