भुविस्थापितो का दीपका जीएम आफिस के सामने जंगी प्रदर्शन कल

0 वार्ता को एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पहल नही होने से नाराज,अनिश्चितकालीन आंदोलन का करेंगे शंखनाद- सीएमडी के नाम सौपी जाएगी ज्ञापन

कोरबा 20 सितम्बर (वेदांत समाचार)। 14 अगस्त को भूविस्थापितो की 15 सूत्रीय मांगों पर एसईसीएल हेडक्वाटर में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में दिए गए आश्वसन पर आगे कोई पहल नही होने के कारण एक बार फिर से भूविस्थापितो ने अनिश्चितकालीन आंदोलन का मूड बना लिया है और कल 22 सितम्बर को एसईसीएल दीपका मुख्यमहाप्रबन्धक कार्यलय के सामने जंगी प्रदर्शन के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए ज्ञापन देने की घोषणा की गई है ।

8 जून को एकदिनी आंदोलन के बाद 31 जून को गेवरा ऑफिस में मुख्यालाय स्तर के अधिकारियों के साथ वार्ता में कुछ बातों पर सहमति बनाई गई थी और बाकी सारे बिंदुओं पर 14 अगस्त को एसईसीएल मुख्यालय में पुनः वार्ता आयोजित किया गया था जिसमे एसईसीएल डायरेक्टर्स की मौजूदगी में सकारत्मक चर्चा के बाद आश्वासन दिया गया था तथा 15 दिनों में कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए टीम भेजने का निर्णय लिया गया था जिसके अनुसार सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में समीक्षा बैठक किया जाना था किंतु मिली आश्वसन के अनुसार एक माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नही होने के कारण अब भूविस्थापितो ने अपने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया है ।

कल दीपका श्रमिक चौक सुबह 10 बजे सभी क्षेत्र के पदाधिकारी और प्रभावित इक्कठा होकर ढोल नगाड़ा और थाली बजाते हुए रैली की शक्ल में दीपका ऑफिस के सामने जंगी प्रदर्शन करेंगे उसके बाद सीएमडी को सम्बोधित शर्मिंदा पत्र जारी करके अनिश्चितकालीन आंदोलन का शंखनाद करेंगे ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत ने बताया है कि एसईसीएल की वादाखिलाफी से हम आजिज आ चुके हैं और हर बार की तरह इस बार भी उच्च स्तर पर दिए गए आश्वासन का कोई नतीजा नही आने पर जंगी प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा । हम आंदोलन की सूचना देने के लिए कल दीपका मुख्यमहाप्रबन्धक को सीएमडी के नाम ज्ञापन सौपेंगे ।

बैठक में मुख्य रूप से रविंद्र जगत प्रकाश कोर्राम संदीप कंवर राहुल जायसवाल ललित महिलांगे अनसुईया राठौर भागीरथी यादव राजेश कुमार हेतराम सिदार दीपक श्याम शनीष कुमार बालेश्वर सिंह कंवर बाली कोर्राम गणेश श्याम हरनारायण चंद्रिका प्रसाद अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]