हरदीबाजार से दीपका जाना हुआ मुश्किल, रोड पर रोज हो रही जाम की स्थिति,दुर्घटना की लगातार बनी रहती है संभावना, एसईसीएल की अनदेखी

निलेंद्र राठौर, हरदीबाजार 21 सितंबर ( वेदांत समाचार ) – हरदीबाजार से दीपका जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगातार भारी वाहनों का दबाव बढ़ते ही जा रहा है कुछ समय पहले हरदीबाजार से दीपका जाने के लिए बाईपास रोड का निर्माण किया गया था लेकिन आज वह बाईपास ऐसी स्थिति में आ गया है कि हरदीबाजार वालों को दीपका जाने के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हरदीबाजार से दीपका जाने वाली यात्री बसें, स्कूल बस, एंबुलेंस की गाड़ियां भी हरदीबाजार से दीपका नहीं जा पा रही हैं। हरदीबाजार से दीपका जाने वाले मार्ग पर रोड पर भारी वाहनों का लगातार जाम लग रहा है दीपिका थाना के पास ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि भारी वाहन बेतरतीब खड़ी रहती हैं जिससे वहां से पार होना मुश्किल होते जा रहा है।

हरदीबाजार से दीपका एसईसीएल में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी और अन्य कार्यों के लिए भी दीपका जाने वालों के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरदीबाजार से दीपका रोड पर आज की स्थिति में रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जहा कुछ समय पूर्व एसईसीएल द्वारा गड्ढों को मरम्मत कर खानापूर्ति किया गया था जो अब फिर गड्ढे हो गए हैं। दीपका थाना के पास ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है जिसे एसईसीएल प्रबंधन को चाहिए कि गाड़ियों को खदानों के अंदर ले जाने के लिए जगह दे या तो फिर रोड पर खड़ी गाड़ियों के लिए यार्ड बनवाया जाए ताकि भारी वाहन रोड पर खड़ी ना हो जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े। हरदीबाजार से दीपका जाना आज के समय में इतना मुश्किल हो गया है कि चारपहिया वाहन तो दूर की बात है दोपहिया वाहन में भी हरदीबाजार से दीपका जाना मुश्किल होते जा रहा है। हरदीबाजार से दीपका जाने वाले रोड पर यदि जाम लगा हुआ है तो दूसरे रोड पर हरदीबाजार से गेवरा,गेवरा से शक्तिनगर होते हुए दीपका जाना पड़ रहा है जोकि 20 किलोमीटर घूमना पड़ रहा है जबकि हरदीबाजार से दीपका 5 किलोमीटर ही पड़ता है। इस तरह की स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है। हरदीबाजार से दीपका जाने पर दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है यदि कभी भी बड़ी दुर्घटना होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी। जिसके वजह से इस प्रकार की स्थिति निर्मित हो रही है हरदीबाजार से दीपका बाईपास रोड जरूर बनाया गया है उसमें दोपहिया वाहनों के लिए अलग से जो रोड बनाया गया है उसकी स्थिति भी इतनी खराब हो गई है कि उसमें भी दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है साथ ही उस रोड पर भी भारी वाहन गाड़ियों को उसमें चला देते हैं जिससे कि दोपहिया वाहनों के लिए कोई भी रास्ता नहीं बच जाता है जिसमें वह गाड़ी चला सके। हरदीबाजार एवं अन्य आसपास के क्षेत्रों के वासियों बहुत ही खुश थे जब हरदीबाजार से दीपका बाईपास बना था किंतु आज ऐसा लगता है कि इस बाईपास का कोई मतलब नहीं है डिवाइडर का भी कोई मतलब नहीं हो रहा है वहां भी बड़ी-बड़ी गाड़ियां वाले अपनी गाड़ी चला रहे हैं जिसके कारण दोपहिया वाहनों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरदीबाजार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कई बार एसईसीएल गेवरा व दीपका को ज्ञापन दिया जा चुका है ताकि हरदीबाजार दीपका में लगने वाले भारी वाहनों के जाम के संबंध में लेकिन एसईसीएल प्रबंधन द्वारा इस ओर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसा लगता है कि एसईसीएल प्रबंधन को बड़ी दुर्घटना का ही इंतजार है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]