रातभर निगरानी में रख सुबह पुलिस के सुुपुर्द करेंगे
कोरबा /जल मिशन के तहत गांव मेें घूम-घूम पानी का निरीक्षण कर रही टीम के 6 सदस्याें पर काेरबा के सरमा गांव के 5 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास करने का आराेप लगाते हुए ग्रामीणाें ने पकड़ा है। इनकी खातिरदारी कर किराये के मकान में बंद कर दिया।
पसान थाना के काेरबी पुलिस चाैकी अंतर्गत सरमा गांव में साेमवार शाम 5.30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान की 5 वर्षीय बच्ची भागते हुए डरी-सहमी घर पहुंची, जहां उसने परिजन काे कुछ लाेगाें द्वारा पकड़कर ले जाने की काेशिश करना बताया। परिजन बाहर निकले और ग्रामीणाें के सहयाेग से वाहन में सवार 6 लाेग काे पकड़ा, जाे मूलत: राजस्थान निवासी 19 वर्षीय ताेहिक खान, 19 वर्षीय प्रहलाद भील, 19 वर्षीय साहिल खान, 17 वर्षीय संपत लाल भील, 20 वर्षीय सुनील खटीक और 47 वर्षीय राजेश बेरवा हैं। ग्रामीणाें ने उनकी जमकर खातिरदारी की। फिर उन्हें जिस किराए के मकान में वे रहते हैं, वहां बंद कर दिया। साथ ही इसकी सूचना काेरबी पुलिस चाैकी प्रभारी बसंत साहू काे दी।
रात की वजह से पुलिस ने हिरासत में नहीं रखा
ग्रामीणाें के मुताबिक गांव में फ्लाेराइड के चलते जल मिशन के तहत पानी का निरीक्षण कराया जा रहा है। निरीक्षण कार्य में लगे लाेगाें द्वारा बच्ची काे डरा-धमकाकर अगवा करने का प्रयास किया जा रहा था। उन्हें पकड़कर काेरबा चाैकी में सूचना दी। सूचना पर चाैकी प्रभारी बसंत साहू माैके पर पहुंचे, जिन्हाेंने रात हाेने और चाैकी में बिजली गुल हाेने से संदेहियाें काे हिरासत में रखने से इंकार कर दिया। उनके मुताबिक चाैकी में संदेहियाें काे कुछ हाे जाएगा ताे वे नप जाएंगे। इसलिए ग्रामीणाें काे रातभर उन्हें निगरानी में रखने काे कहा और मंगलवार काे चाैकी लेकर बुलाया है।
[metaslider id="347522"]