पुलिस कमिश्नर की अनूठी पहल, अब 50 साल से अधिक आयु वाले पुलिसकर्मी पा सकते है मनचाही पोस्टिंग

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के लिए अनूठी पहल की है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दिल्ली का अगर कोई पुलिस कर्मचारी 50 साल से अधिक आयु वाला है तो वह अपनी मनचाही पोस्टिंग के लिए अप्लाई कर सकता है।

इस नई पहल के तहत पहला ये कि पुलिसकर्मी अपनी मर्जी की पांच पोस्टिंग बता सकता है। इससे कर्मचारियों को उनके घर के निकट तैनाती मिल सकती है। दूसरा, वे कर्मी जो फील्ड में सही तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें मुख्यालय या दफ्तर वाली किसी दूसरी जगह पर भेजा जा सकता है। इस अनूठी योजना में सिपाही से लेकर उप निरीक्षक तक शामिल रहेंगे।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार मनचाही पोस्टिंग देने से पहले पुलिस कर्मियों से उसकी वजह पूछी जाएगी। वे फलां जगह पर पोस्टिंग क्यों चाहते हैं। इसके लिए पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा जा रहा है। यह मैसेज ट्रायल के तौर पर है। इसमें पुलिस कर्मियों को नई पोस्टिंग की वजह बतानी होगी।

इसके बाद पुलिसकर्मियों से पांच विकल्प मांगे जाएंगे। जहां पर वे अच्छी तरह से काम कर सकते हैं वहां पोस्टिंग मिल जाएगी। वे कर्मचारी जो अपने घर से ड्यूटी स्थल तक पहुंचने के लिए तीन, चार घंटे यातायात में फंसे रहते हैं उन्हें नए प्रावधानों से बड़ी राहत मिलेगी। इसका फायदा यह होगा कि वे अपना स्वास्थ्य ठीक रख सकेंगे। ड्यूटी भी अच्छी तरह से दे सकेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]