कोरबा 20 सितम्बर (वेदांत समाचार) /हसदेव बांगो बांध में पानी की आवक कम होने से बाढ़ का खतरा तो टल गया, लेकिन पर्यटन केंद्र बुका पानी से घिर कर टापू बन गया। ग्लास हाउस, गार्डन पानी में डूब चूका है। इसकी वजह से पर्यटकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बिजली कनेक्शन को भी काट दिया गया है, ताकि करंट ना फैले।
पहली बार बांगो में पानी का भराव 97.40 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पानी का भराव 90 प्रतिशत नहीं आएगा, तब तक बुका को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में बुका भी शामिल है। साथ ही सतरेंगा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है। दोनों ही पर्यटन केंद्र बांगो के डुबान के किनारे ही बने हैं। बुका का निर्माण जब 15 साल पहले कराया गया था। उस समय पानी का भराव 90 प्रतिशत से अधिक नहीं होता था। बांध का जलस्तर बढ़ने की वजह से ग्लास हाउस में भी पानी भर गया। गार्डन अभी भी डूबा हुआ है। पुराने रेस्ट हाउस के मुख्य गेट तक पानी भरा हुआ है। मड हाउस जाने वाले मार्ग पर भी पानी भरा हुआ है। अभी वहां देखरेख करने वाले कर्मचारी ही रह रहे हैं।
सतरेंगा के कॉटेज किनारे पहुंचा पानी
बांध का जलस्तर बढ़ने का असर सतरेंगा पर पड़ने लगा है। हालांकि पानी भराव देख रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया है, लेकिन उसके किनारे तक पानी का भराव हो गया है। बारिश का समय होने से अभी मोटर बोट बंद है। जो टापू पहले दिखते थे, वे अब पानी में डूबे हुए हैं।
पानी की आवक कम, एक गेट बंद किया
बांगो बांध का जलस्तर 359 .23 मीटर दर्ज किया। पानी का भराव 2819.03 मिलियन घन मीटर है, जो कुल भराव का 97.40 प्रतिशत है। 3 दिन तक 3 गेट खोल पानी छोड़ रहे थे, लेकिन पानी की आवक अब 63.63 मिलियन घन मीटर हो गई है। इससे एक गेट बंद किया।
90 फीसदी जलभराव पहुंचने तक बुका को रखा जाएगा बंद
चैतुरगढ़ मार्ग का रैंप भी बारिश के पानी में बह गया
छत्तीसगढ़ का कश्मीर कहा जाने वाला चैतुरगढ़ भी इस बार बारिश में प्रभावित हुआ है। रविवार को झमाझम बारिश होने की वजह से पहाड़ के ऊपर चढ़ने के लिए बनाया गया रैंप का हिस्सा बह गया है। साथ ही भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। इसकी मरम्मत कराए बिना अब चैतुरगढ़ तक पहुंचना मुश्किल है।
जिले में 16.2 मिमी बारिश दिनभर लगी रही झड़ी
कोरबा शहर में सुबह से झमाझम बारिश हुई। इसके बाद दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। 24 घंटे में 16.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। कटघोरा में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक 1438. 7 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है।
बुका पर्यटन केंद्र आगामी आदेश तक के लिए बंद
वन परिक्षेत्र अधिकारी शहादत खान ने बताया कि बुका पानी में घिर गया है। ग्लास हाउस में पानी भर गया था । इसकी वजह से आगामी आदेश तक के लिए पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
[metaslider id="347522"]