छत्‍तीसगढ़ :20 सितंबर यानी सोमवार को राज्य सरकार ने एक दिन में पांच लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

यपुर । छत्‍तीसगढ़ राज्य में लाख कोशिशों के बाद भी टीकाकारण के लक्ष्य से स्वास्थ्य विभाग काफी पीछे चल रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के 1,26,94,000 लाख युवाओं की बात करें तो अब तक 11.06 लाख को ही दोनो टीके लग पाए हैं। वहीं 45 से अधिक आयु वर्ग के 69,57,000 लोगों में 24.18 लाख लोगों को दोनों टीके लगे हैं। कोरोना के तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए टीकाकरण को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है। इसे लेकर 20 सितंबर यानी सोमवार को राज्य सरकार ने एक दिन में पांच लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

इसके अंतर्गत सभी जिलों को लक्ष्य के आधार पर टीकाकरण करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक दिन में पांच लाख टीकाकरण करने के लिए प्रत्येक जिलों में केंद्रों की सख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को ऐसे लोग जिन्होंने पहला टीका नहीं लगवाया है या दूसरे टीके का समय आ गया है। उन्हें केंद्र तक अधिक से अधिक संख्या में लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

राज्य में 100 फीसद टीकाकरण जल्द से जल्द किए जाने का लक्ष्य है। कुछ दिनों से डेढ़ लाख टीकाकरण प्रतिदिन हो रहा है। 20 सितंबर को राज्य में एक दिन में पांच लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं। व्यवस्था के आधार पर सभी जिलों में केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
डाक्टर वीआर भगत, राज्य टीकाकरण अधिकारी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]