दीपका 19 सितम्बर (वेदांत समाचार) नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 के वाल्मीकि मोहल्ले में आज एक बड़ी घटना होने से टल गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसका इलाज कोरबा चिकित्सालय मे जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो माह पूर्व 2000 लीटर क्षमता वाली सिंटेक्स टंकी का निर्माण पालिका द्वारा ठेकेदार से करवाई गई थी।
जिसका फाउंडेशन सही नहीं होने की शिकायत मोहल्ले वासियों द्वारा पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को की गई थी। फाउंडेशन में पक्का सीमेंट नहीं डालने से फाउंडेशन दबकर अनहोनी होने की सूचना मोहल्ले वासियों ने पूर्व में ही कर दी थी जिसके बावजूद पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और एक बड़ी घटना घट गई। फाउंडेशन में दबने से 2000 लीटर क्षमता की स्निटेक्स नीचे आ गिरा जिसके चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति किशन लाल महंत का पैर दो अलग-अलग हिस्से में टूट गया।
गौरतलब है कि नगर पालिका अधिकारी द्वारा कराए जा रहे गुणवत्ताहीन काम होने की खबर बार-बार एशियन न्यूज द्वारा दिखाए जा रहे है। 1 दिन पूर्व ही उद्घाटन से पहले ही नवनिर्मित बस स्टैंड हल्की सी हवा में ही धराशाई हो गया था। इस तरह के घटना सामने आने से यह साबित हो रहा है कि नगर पालिका दीपका द्वारा कराए जा रहे हैं कामों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया है।
[metaslider id="347522"]