चलती कार में अचानक लगी आग, लपटों की चपेट में आकर जिन्दा जल गए डॉक्टर, मौके पर ही तोड़ा दम

हैदराबाद : हैदराबाद में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 39 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत गई. बताया गया कि डॉक्टर शनिवार की सुबह अपनी कार से कही जा रहे थे , इसी दौरान अचानक से उनके कार में आग लग गई. उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला और वो कार के अंदर ही जल गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा शम्साबाद के नजदीक हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये आग लगी उस समय डॉक्टर कार खुद ड्राइव कर रहे थे, आग लगने के बाद वह कार के अंदर ही फंसे रह गए और आग की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस व फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर की जान नहीं बचाई जा सकी.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग पर काबू पाया और इसके बाद डॉक्टर का शव कार से बाहर निकाला. मृतक की पहचान 39 वर्षीय डॉक्टर नीलपति सुधीर के तौर पर हुई है.फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है . वही हादसा किस वजह से हुआ मामले की जांच जारी है। बताया गया कि वह मलकपेट के यशोदा अस्पताल में ऑर्थोपैडिक डॉक्टर थे. वह ओंगोल, आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. घटना के बाद हर कोई हैरान है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]