कोरबा 18 सितंबर (वेदांत समाचार) कुसमुण्डा पुलिस ने
एम्प्लीफायर व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाला आरोपीगण को चंद घण्टो में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गये संपत्ति एम्प्लीफायर व टेक्टर की बैटरी को किया गया जप्त भी किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोलाराम साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 21 वर्ष साकिन आनंदनगर भैरोताल थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.09.2021 को विश्वकर्मा विसर्जन में इसका डीजे बुकिंग गया था. विसर्जन के बाद शाम 07:00 बजे लगभग अपने घर के सामने डीजे को बंद कर पीकअप में एम्प्लीफायर व बॉक्स को अच्छी तरह से तिरपाल से ढक कर घर के सामने ही रखा था। दिनांक 18.09.2021 के सुबह 07.00 बजे डीजे बुकिंग के लिये पीकअप लगे तिरपाल में को खोला तो देखा कि पीकअप में पांचो बॉक्स बंधा हुआ था किन्तु आहुजा कंपनी का 400 वाट का बड़ा एम्प्लीफायर नहीं था, जिसकी आसपास मोहल्ले में पता तलाश कर रहा था तभी इसका पड़ोसी बंधन सिंह पटेल ने बताया कि उसके ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 12 यू 0213 में लगा हुआ पावर जोन कंपनी का बैटरी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि उक्त चोरी गये एम्पलीफायर व ट्रेक्टर की बैटरी की कीमत लगभग 25000 रुपये है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया स जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना कुसमुण्डा से टीम गठित कर चोरी गये संपत्ति के पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया जो मुखबिर से सूचना मिली कि आनंदनगर निवासी व्यक्ति रोशनदास महंत व हीरा केवट उक्त चोरी गये एम्प्लीफायर व ट्रेक्टर की बैटरी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है कि इस सूचना पर तत्काल संदेहियों को पकड़कर अभिरक्षा में लिया जाकर उनसे पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जिन्होंने अपने मेमोरेण्डम में बताये कि रात में वे दोनो विश्वकर्मा देखकर अपने घर तरफ जा रहे थे कि करीबन 01.00 बजे भोला साहू के घर के पास पीकअप में रखे एम्प्लीफायर तथा बंधन पटेल के घर के पास खड़े उसके ट्रेक्टर से बैटरी निकालकर दोनों मिलकर चोरी करना तथा चोरी किये गये मसरुका को पास स्थित कोलार नाला के पास झाड़ियों छुपाना बताये जो आरोपियों से चोरी किये गये 01 नग एप्लीफायर कीमती करीबन 20000 रूपये व 01 पावर जोन कंपनी का ट्रैक्टर की बैटरी कौमती करीबन 5000 रुपये, कुल कीमती करीबन 25000 रुपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकार कुसमुण्डा पुलिस द्वारा चोरी जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुये लगातार सफलता अर्जित की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक संजय तिवारी, संजय बर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण
- रोशनदास महंत पिता फिरतूदास महंत उम्र 26वर्ष साकिन नवापारा अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, वर्तमान पता आनंदनगर गणेश पण्डाल के पास थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. |
- हीरा केंवट पिता रामभरोस केंवट उम्र 23वर्ष साकिन आनंदनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. |
[metaslider id="347522"]