सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस पर भरोसा हो उसे कांग्रेस अध्यक्षा मुख्यमंत्री बनाएं. सरकार चलाने को लेकर मेरे ऊपर संदेह किया गया. मेरा अपमान किया गया. मैं अभी कांग्रेस पार्टी में हूं. सुबह मैंने कांग्रेस अध्यक्षा को इस्तीफे की जानकारी दी. मेरे रास्ते खुले हैं, सभी विकल्पों पर विचार करूंगा. समर्थकों से बात कर आगे का फैसला लूंगा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया
60 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने की धमकी दी थी. इन्होंने अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग की थी. इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की धमकी दी थी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले शाम साढ़े चार बजे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, उनके मीडिया सलाहकार ने दी जानकारी.
साढ़े चार बजे सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह इस्तीफा दे देंगे. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही वो कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि पांच बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होनी है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके खेमे के पार्टी विधायकों की चंडीगढ़ में उनके आधिकारिक आवास पर बैठक चल रही है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने वफादार पार्टी विधायकों के साथ बैठक के लिए चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद और कांग्रेस से इस्तीफा देने की खबरों के बीच कैप्टन के प्रेस सेक्रेटरी विमल सुंबली ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- “अगर कोई आपको धोखा देकर आश्चर्यचकित करता है, तो आपको अधिकार है कि आप भी उसे शॉक दो सही जवाब देकर”
सीएम पद के साथ कांग्रेस से भी इस्तीफा दे सकते हैं अमरिंदर
बड़ी खबर मिल रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ साथ कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकते हैं. फिलहाल अमरिंदर सिंह अपने परिवार के साथ हैं. अभी सीएम अपने चंडीगढ़ के सरकारी आवास पर हैं. इस बीच कैप्टन के आवास पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्ममोहिन्दरा उनसे मिलने पहुंचे हैं.
कांग्रेस आलाकमान का सीएम अमरिंदर सिंह को इशारा
बैठक से पहले बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सीएम पद छोड़ने के लिए कहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के साथ आज आलाकमान के नियुक्त दो पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजदू रहेंगे.
सूत्रों ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले नाराज़ अमरिंदर सिंह ने फोन पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी बातचीत है. सीएम अमरिंदर ने बिना रायशुमारी के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने को अपमानजनक बताया है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर पंजाब कांग्रेस महासचिव परगट सिंह ने कहा है कि पार्टी में कोई कलह नहीं है. आज पार्टी की पॉलिसी पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. वहीं, विधायक राज कुमार वेरका ने कहा है कि बैठक में आलाकमान का लिया गया फैसला सबको मान्य होगा.
[metaslider id="347522"]