हरदीबाजार – शासकीय प्राथमिक शाला सुपेतपारा नेवसा संकुल केंद्र हरदीबाजार विकासखंड पाली में शनिवार को स्कूल के छात्रों को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेमचंद पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा पढ़ाई लिखाई से ही जिंदगी मे आगे बढ़ा जा सकता है। छात्रों को अच्छे से पढ़ाई करने की बात प्रेमचंद पटेल ने छात्रो से कहीं ताकि भविष्य में अच्छा पढ़ाई लिखाई करने के बाद छात्र एक अच्छे जगह तक पहुंच सके। पढ़ाई हमेशा बहुत ही लगन और मेहनत के साथ करनी चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान पाठक जे. पी. तिवारी, ग्राम पंचायत नेवसा के उपसरपंच शिवलाल यादव,रफीक खान,रवि साहू, परस यादव एवं स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]