इंदौर, 17 सितम्बर (वेदांत समाचार) । बेटी के नाराज होने पर एक महिला ने घर ही छोड़ दिया। महिला को वन स्टाप सेंटर ले जाया गया जहां उसकी बेटी और दामाद को बुला कर समझाइश दी गई। इसके बाद महिला घर के लिए रवाना हुई।
प्रशाषक वंचना सिंह परिहार ने बताया कि वन स्टाप सेंटर पर श्मालती (परिवर्तित नाम) को लाया गया। उनसे कथन लिया गया। तो उसने बताया कि उसका बेटी से झगड़ा हुआ था, तब बेटी ने गुस्से में कहा था निकल जा घर से, मर जा, इस बात से विचलित होकर वो बेटी दामाद को बिना बताए अगली सुबह घर छोड़कर निकल गईं। उनसे लगातार पूछताछ कर उनके घरवालों का नंबर या पता पूछा जा रहा था। जानकारी मिलने पर उनकी बेटी और दामाद केन्द्र पर आए।
महिला ने बताया कि वो विधवा है, दो बेटियों में छोटी बेटी और दामाद उन्हें संभाल रहे। कोविड के चलते बड़ी बेटी भी दो साल से एक भी बार अपने साथ देवास नहीं ले गई जिससे वे आहत थीं। छोटा दामाद बहुत अच्छा है, पूरा ख्याल रखता है।नज़र कमजोर हो गई है, तो ठीक से देख नहीं पा रही इसी के चलते ६ साल के पोते को पांच के स्थान पर चार बजे ही कोचिंग भेज दिया। बेटी काम से थककर लौटी तो माँ की लापरवाही समझ कहासुनी हो गई
बेटी दामाद का परामर्श सत्र लिया गया, बेटी को समझाया गया कि आप इतना अच्छा ख्याल रखते हो तो थोड़ा संयम भी रखना सीखो। इसके बाद आखिर मालती पूरे परिवार के साथ सहर्ष रवाना हुईं।
[metaslider id="347522"]