कोरबा,करतला 16 सितम्बर (वेदांत समाचार)। विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत दादरकला में पंचायती व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। पंचायत सचिव के नदारत रहने से ग्राम के कार्य प्रभावित हो रहे है। गांव में खाद्यान्न वितरण आम तौर पर माह के प्रथम सप्ताह में ही हो जाता है परंतु सचिव के मुख्यालय से नदारत रहने से खाद्यान्न वितरण ग्रामीणों को अबतक नही हो सका है। वही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आवेदन लेकर ग्रामीण पंचायत भवन के चक्कर लगाने को मजबूर है। ग्रामीणों के अनुसार सचिव ज्यादातर समय पर नदारत रहते है जिससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है। पंचायत सचिव श्रीमती अर्चना भारद्वाज का पंचायत कार्यो में रूचि नही लेने से ग्रामीणों के कार्य प्रभावित हो रहे है। वही खाद्यान्न जैसे महत्वपूर्ण योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नही मिल रहा है।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का 15 फार्म तहसील कार्यालय में जमा कर चूंकि हूँ । और खाद्यान्न वितरण में देरी होने का कारण पुरा खाद्यान्न सामाग्री नहीं आ पाया था इसीलिए वितरण में देरी हो रही हैं। – श्रीमती अर्चना भारद्वाज, सचिव ग्राम पंचायत दादरकला
[metaslider id="347522"]