किराएदार पुलिस आरक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार पर आयोग ने पुलिस अधीक्षक को दिए कार्यवाही के निर्देश

बिलासपुर 15 सितम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक (Dr. Kiranmai Nayak)ने बिलासपुर जिले में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए आज सुनवाई (hearing) आयोजित की गई। आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय और शशीकांता राठौर भी सुनवाई में उपस्थित थीं।

इस दौरान 25 प्रकरण (25 Case) रखे गये थे। जिसमें 21 प्रकरणों में सुनवाई हुई, 10 प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया। डॉ. नायक ने कहा कि महिलाओं से कार्यस्थल पर सम्मानजनक (Respectable) व्यवहार होना चाहिए। जिससे वे सुरक्षित माहौल में अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।

कलेक्टोरेट (collectorate) की मंथन सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में डॉ नायक ने एक प्रकरण में निजी स्कूल तिफरा के छात्र को छठवीं एवं सातवीं कक्षाओं का मार्कशीट प्रदान करने का निर्देश दिया। छात्र की मार्कशीट स्कूल ( School Marksheet) द्वारा रोककर रखी गई है। जिसके कारण उसे आगे की कक्षा में प्रवेश के लिए परेशानी हो रही है।

बालक के माता पिता ने आयोग से इस संबंध में गुहार लगायी। छात्र पीड़ित न हो और उसके भविष्य को देखते हुए दोनों पक्षों की वकील के माध्यम से काउंसलिंग (Counsling) कराई गई। साथ ही यह मामला लोक अदालत में भी है, इसलिए आवेदक द्वारा आयोग से प्रकरण वापस ले लिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]