रायपुर 15 सितम्बर (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर आयोजित कटे फ़टे होंठ के परीक्षण व ऑपरेशन शिविर में 5 बच्चों के चेहरे की विकृति सँवारी गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर एवं विजय चोपड़ा ने बताया कि डॉ सुनील कालड़ा ने 17 बच्चों का परीक्षण किया तथा 5 बच्चों के कटे फ़टे होंठ का ऑपरेशन किया गया।
कालड़ा बर्न व कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर में डॉ सुनील कालड़ा ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए मरीजों का परीक्षण कर ऑपरेशन किया गया। कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन , प्रभारी महामंत्री रवि घोष ,चन्द्र शेखर शुक्ला कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पारस चोपड़ा के मार्गदर्शन में विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के माध्यम से बीस हजार से ज्यादा विकलांग लाभान्वित हुए हैं। कु सखी 7 वर्ष की माता कमला बाई ने बताया कि कटे होंठ के कारण उनकी बेटी का चेहरा खराब दिखाई देता है। जिससे शर्म के कारण बेटी स्कूल जाने में आनाकानी करती है लेकिन अब आपरेशन से होंठ लगभग सामान्य हो जावेंगे।
बेटी के चेहरे के संवर जाने से कमला बाई ने कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। मरीजों के आवास व भोजन की व्यवस्था प्रकोष्ठ में की गई थी। दो दिवसीय शिविर के आयोजन के लिए डॉ सुनील कालड़ा ने मुख्यमंत्री बघेल , कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम , कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ को बधाई दी व आभार जताया कि 5 बच्चों को इसका लाभ मिल सका। कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा , महावीर मालू ने सक्रिय भूमिका निभाई।
[metaslider id="347522"]