Bilaspur : ये क्या! शराब के विरोध पर कर दी ग्रामीण की हत्या, अधमरी हालत में थाने के सामने फेंक भागे आरोपी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…

विनीत चौहान, बिलासपुर। जिले में अपराधियों (Criminals) का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई (beating mercilessly) कर गंभीर अवस्था में थाने ने के सामने ही फेंक कर भाग गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामिणों ने सड़क पर चक्काजाम (Traffic jam) कर दिया।

पूरा मामला चकरभाठा ( Chakarbhatha) थाना क्षेत्र का है। अचानकपुर नयापारा में रहने वाले अशोक मानिकपुरी (Ashok manikpuri) (45) और उनके साथी विनोद साहू 5 सितंबर की रात गांव के मंदिरहा तालाब के पास गए थे। इस दौरान कुछ लोग वहां पर शराब पी रहे थे। अशोक ने तालाब के पास शराब की बोतल फोड़ने का विरोध किया। इस पर गांव के राजू ध्रुव, संजू ध्रुव और उनके साथियों ने अशोक की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे अधमरी हालत (poor condition) में थाने के सामने फेंक कर चले गए।

विनोद ने इसकी जानकारी पुलिस और डायल 112 (Dial 112) को दी। इसके बाद उसे निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर अशोक की मौत (Death) हो गई। घटना की शिकायत होने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। यह खबर जब ग्रामीणों तक पहुंची तब उन्होंने शव लेकर 1 घंटे तक नयापारा सड़क पर चक्काजाम (Traffic jam) कर दिया।

शव लेकर ग्रामिणों ने किया चक्काजाम

मंगलवार शाम गांव में शव पहुंचते ही लगभग 200 की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों (angry villagers) ने उसे लेकर चकरभाठा थाना पहुंच गए। थाने के सामने नयापारा चौक में ग्रामीणों ने शव सड़क में रखकर चक्काजाम (Traffic jam) कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना पर पुलिस (police) ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। इतना ही नहीं घायल की सुध भी नहीं ली। इस बीच सभी आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने किया चार टीम रवाना

ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस (police) अधिकारियों ने जब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। वहीं जब मामले को लेकर चकरभाठा थाना प्रभारी (Thana Incharge) सुनील तिर्की से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा पुलिस की 4 टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना की गई है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]