Vedanta Stocks:मेटल सेक्टर की लीडिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) के शेयरों में आज यानी 7 सितंबर की ट्रेडिंग में पैसा लगाने का शानदार मौका है. अगर आपने अबतक Vedanta के शेयर नहीं खरीदे हैं तो आज पैसे लगाकर बड़ा फायदा ले सकते हैं. असल में कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पहले इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है . कंपनी 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 18.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी. डिविडेंड के लिए एक्स डेट 9 सितंबर है. यानी अगर आज के दिन तक आने शेयर में निवेश किया है तो आपको डिविडेंड का लाभ मिलेगा या नहीं. अब सवाल उठता है कि क्या डिविडेंड के लिए शेयर में पैसे लगाने चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस पर अपनी राय दी है.
शेयर में आज लगाना चाहिए पैसे
अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर आपने Vedanta का शेयर अबतक अपने पोर्टफोलियो में शामिल नहीं किया है तो इसमें आज पैसे लगाना चाहिए. आज शेयर खरीदने से आपको डिविडेंड का फायदा मिल जाएगा. क्योंकि बुधवार को डिविडेंड का एक्स डेट है. यह शेयर गुरूवार तक आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएगा. लेकिन आज नहीं खरीदते हैं तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा. वहीं अगर पुराने शेयरधारक हैं तो इसमें बने रहें और डिविडेंड का लाभ उठाएं. यानी एक दिन निवेश में देरी की तो डिविडेंड से होने वाले मुनाफे से भी चूक जाएंगे.
F&O ट्रेडर्स क्या करें
अनिल सिंघवी का कहना है कि F&O ट्रेडर्स को इससे चिंता करने की जरूरत नहीं है. कैश में डिलिवरी लेकर डीमैट अकाउंट में शेयर रखा जाता है. जिस दिन डिविडेंड का एलान होता है, उससे ठीक पहले अगर स्टॉक की क्लोजिंग से डिविडेंड 5 फीसदी ज्यादा होता है तो यह स्पेशल डिविडेंड माना जाता है. इस केस में F&O ट्रेडर्स को एडजस्टमेंट मिलता है. यानी कोई नुकसान नहीं होता है. एडजस्टमेंट के तौर पर रकम उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है. वहीं एक्स डिविडेंड के केस में F&O ट्रेडर्स को नॉर्मल डिविडेंड की तरह हिट लेनी होती है. आम तौर पर स्टॉक के फ्यूचर्स उस डिविडेंड को एडजस्ट कर लेते हैं.
9 सितंबर रिकॉर्ड डेट
Vedanta ने डिविडेंड के लिए 9 सितंबर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. Vedanta लिमिडेट, Vedanta Resources की सब्सिडियरी कंपनी है. यह ग्लोबल लेवल पर लीडिंग डाइवर्सिफाइड नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी है जिसका आपरेशन भारत, साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में है. यह माइनिंग कंपनी है, जिसका आयरन ओर, गोल्ड और एल्यूमीनियम माइंस में प्रमुख बिजनेस है. कंपनी का मार्केट कैप 1,10,754 करोड़ रुपये हैं.
जून तिमाही में 312% बढ़ा था मुनाफा
वेदांता के जून तिमाही में नतीजे बेहद शानदार रहे थे. कंपनी का मुनाफा (PAT) 312 फीसदी या 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 4280 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को कुल आय बढ़ने का फायदा मिला है. कंपनी की जून तिमाही में कुल आय 16,998 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,151 करोड़ रुपये रही है. कंपनी का कहना था कि वेदांता ने रिकॉर्ड ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिया है. कंपनी ने मार्केट में अनिश्चितता के बाद भी एक तिमाही में अबतक का सबसे अधिक EBITDA हासिल किया है.
[metaslider id="347522"]