रायपुर। देशभर में इस वक्त गणेश चतुर्थी पर्व बड़े धूमधाम के साथ 10 दिनों तक मनाया जा रहा है। बता दें इस बार उत्सव की शुरुआत 10 सितंबर से हुई थी। वहीं गणपति बप्पा को विसर्जन या समापन का कार्यक्रम रविवार से शुरू हो जाएगा, जो चार दिनों तक चलेगा।
कोरोना काल में गणपति विसर्जन के लिए निगम ने इस तरह की तैयारी
विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों तथा यातायात पर काबू पाने के मद्देनजर इस बार रायपुर नगर निगम ने राजधानी में स्थित महादेवघाट में तैयारी कर ली है। विसर्जन की गतिविधियों पर निगरानी रखने के उदेश्य से दो दर्जन के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाएं जा रहे है।
बता दें सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम महादेव घाट में बनाया जा रहा है। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। वहीं निगम के कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी।
वहीं भीड़ अधिक होने पर निगम के कर्मचारी और पुलिस के जवानों को भेजकर तुरंत जाम को खाली कराया जाएगा, जिससे लोग आसानी से विसर्जन कुंड तक पहुंच सके। वहीं विसर्जन कुंड में आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी।
[metaslider id="347522"]