जांजगीर-चाम्पा 14 अगस्त (वेदांत समाचार)। युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवकों ने पुरानी रंजिश वश उसकी हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार सक्ती थाना क्षेत्र के जाजंग निवासी गंगाराम पटेल 20 पिता मोहनलाल पटेल 12 सितंबर को सुबह 10 बजे घूमने कहीं बाहर निकला था। शाम 6 बजे गांव के बडू यादव ने उसके पिता को बताया कि गंगाराम के साथ टोहिलाडीह में कुछ लडक़े मारपीट कर रहे थे । तब मोहनलाल वहां गया तो उसका लडक़ा नहीं मिला। उसने रास्ते में उसकी खोजबीन की तो डोडक़ी नहर के पास कुछ लोग खड़े थे । वह भी वहां रूका तो देखा कि उसका लडक़ा गंगाराम पटेल का नहर के पानी में शव पड़ा था , शरीर लहूलुहान था।
वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। मोहनलाल ने पुलिस को बताया कि पिछले साल गर्मी के समय तथा पिछले महीने में भी जगदल्ली के सरपंच का बेटा प्रदीप चैहान एवं उसके साथियों द्वारा गंगाराम पटेल से विवाद किया था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितों के विरूद्घ अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। एसपी के निर्देश पर टीआई रूपक शर्मा के नेत्तृत्व में टीम गठित कर विवेचना शुरू की गई और पुलिस ने ग्राम जगदल्ली निवासी आरोपी को गिरफ्तार करने प्रदीप कुमार चैहान (23) पिता संतोष कुमार चैहान , पोखराज पटेल (21) पिता चन्द्रकांत पटेल, प्रकाश सिंह सिदार (22) पिता बेदराम सिदार, सागर पटेल (18 ) पिता चन्द्राकांत पटेल, सूरज कुमार यादव (18) पिता सीताराम यादव, गणराज कुमार सिदार (23) पिता स्व. डमरू राम सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि करीबन 8-9 माह पूर्व ग्राम जाजंग निवासी गंगाराम पटेल अपने दोस्तों के साथ बाइक से पिकनिक मना कर जगदल्ली आए थे ।
गंगाराम पटेल एवं उसके दोस्त शराब के नशे में थे और उन लोगों को देखकर रास्ता से क्यों नहीं हटते हो कहकर गाली गलौच करने लगे। उसी समय से गंगाराम पटेल और उनके बीच रंजिश थी। दो दिन पूर्व गंगाराम पटेल फोन से सागर पटेल को जान से मारने की धमकी भी दिया था। तब हम सबने मिलकर 12 सितंबर को गंगा राम पटेल को ढूढंते हुए टोहिलाडीह में मारपीट किए और बाइक में बैठाकर डोडक़ी नहर के पास ले आए । वहां डंडे से मारपीट किए और प्रदीप चौहान द्वारा चाकू से उसका गला रेतकर पेट में भी वार किया जिससे गंगासागर की मौत हो गई। साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को नहर के पानी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपितों से चाकू, बाइक, गंगाराम के सोने का लाकेट जब्त किया और सभी के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 201 के तहत अपराध दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इक्लौता था गंगाराम
युवक गंगाराम अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसके कोई भाई बहन भी नहीं थे। मामूली बात पर हुए विवाद ने उसकी जान ले ली और उसके माता पिता को इकलौते बेटे को खोना पड़ा। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। मृतक के माता पिता रोजी मजूदरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। युवक भी मजदूरी करता था। इस वारदात से ग्रामीणों में भी आक्रोश है।
[metaslider id="347522"]