रायपुर 14 अगस्त (वेदांत समाचार)। राजधानी रायपुर में हुई एक बार फिर तेज बारिश से जगह जगह पानी भर गया है सड़कों से लेकर गली मोहल्ले , बस्तियों बस्तियों ,व्यवसाय कांप्लेक्स यहां तक कि घरों में भी लोगों के घुटने घुटने तक पानी भर गया है इसी बीच रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 7 में वार्ड 39 स्वामी आत्मानंद वार्ड के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल समता कॉलोनी में नगर निगम के खिलाफ बैनर पोस्टर लेकर चलती बारिश में सड़कों में भरे पानी के बीच विरोध करते नजर आए पार्षद महोदय का कहना है कि समय रहते हुए नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसके कारण कुछ घंटों की बारिश से लोगों के घरों में और सड़कों में बारिश पानी जमा हो गया है इससे लोग परेशान हो रहे हैं शहर में चक्का जाम लगा हुआ है.
आपको बता दें कि बारिश आने के पूर्व रायपुर नगर निगम के महापौर और अधिकारियों ने मीडिया के सामने खूब दावे किए थे कि इस बार बारिश से शहर में जलभराव नहीं होगा लोग परेशान नहीं होंगे हमने सारी व्यवस्था करके रखी है जिसकी पूरी पोल पट्टी खुल गई समय रहते हुए नगर निगम ने ना नालों की सफाई करी और नहीं पानी निकासी की कोई व्यवस्था सही ढंग से की जिसके कारण शहर में जगह-जगह पानी जमा हो गया लोग परेशान होते रहे यहां तक की 2 दिन पूर्व हुई बारिश से भी कोई सबक नहीं लिया नहीं नगर निगम की नींद खुली जिसके कारण कल रात फिर लोग बारिश के जलभराव से परेशान होते रहे
[metaslider id="347522"]