BREAKING NEWS : एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, रायपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, मंत्री रेणुका भी थीं सवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में आज एक बड़ा हादसा टल गया। विमान रायपुर से दिल्ली के उड़ान भरने के लिए रन—वे 24 पर दौड़ना ही शुरु किया था, इसी बीच एक पक्षी विमान से टकरा गया। गनीमत यह थी कि विमान ने टेकऑफ नहीं किया था। इस विमान से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी यात्रा कर रही थीं। विमान के सभी यात्री सकुशल हैं।

मिल रही जानकारी के मुताबिक एयर ​इंडिया का विमान दिल्ली से रायपुर पहुंचा था और वापस दिल्ली के लिए टेकऑफ करने जा रहा था। विमान रन—वे क्रमांक 24 पर टेकऑफ की तैयारी में था, उसी दौरान एक पक्षी आकर विमान से टकरा गया।

तत्काल इसकी सूचना विमान के पायलट ने रेडिया के माध्यम से एटीसी को दी, जिसके बाद ग्राउंड टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले यात्रियों को सकुशल उतारा गया। पक्षी के टकराने की वजह से विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, लिहाजा इंजीनियर उसे ठीक करने में जुटे हुए हैं।