10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, राज्य सरकार ने निकाली 4 हजार पदों बंपर वेकेंसी, 22 सितंबर तक कर सकते है आवेदन

लखनऊ 13 सितम्बर (वेदांत समाचार) : यूपी सरकार ने यवाओं के लिए नौकरी की बंपर भर्तियां निकाली है. यूपी के पोस्टल सर्कल में ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर और ग्रामीण डाक सेवक के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली हुई हैं. जो उम्‍मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और पूरी जानकारी के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं. एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 22 सितंबर है.

कुल 4264 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड/संस्‍थान से 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100/- रुपये है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. उम्‍मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्‍यू आयोजित नहीं किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों के 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां चेक करके 22 सितंबर तक आवेदन दर्ज कर दें

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]