दुबई,04मार्च 2025 । चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। स्मिथ फिफ्टी बना चुके हैं। 29 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन है। रवींद्र जडेजा ने जोश इंग्लिस (11 रन) और मार्नस लाबुशेन (29 रन) को पवेलियन भेजा।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ को 2 जीवनदान मिल चुके हैं। 22वें ओवर में शमी से उनका कैच ड्रॉप हुआ। 14वें ओवर में जडेजा की बॉल स्टंप पर लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। ट्रैविस हेड (39 रन) भी 2 जीवनदान के बाद आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
मैच के पहले ओवर में शमी ने अपने पहले ही ओवर में हेड का कैच छोड़ा। रवींद्र जडेजा ने हेड को रनआउट करने का मौका गंवा दिया। वे डायरेक्ट हिट नहीं मार पाए। शमी ने ओपनर कूपर कोनोली को शून्य पर आउट किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।