नई दिल्ली,17मई 2025 :टीम इंडिया अगले महीने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली है. इससे पहले इंडिया ए की टीम भी इस देश का दौरा करेगी. उसे इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक चार दिवसीय मैच खेलने हैं. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, करुण नायर, ईशान किशन, और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं. इस स्क्वॉड में एक नाम हर्ष दुबे का भी शामिल है. उनके लिए ये एक बड़ा मौका रहने वाला है. पिछले कुछ समय में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी दमदार खेल दिखाया है.
कौन हैं इंडिया ए में चुने गए हर्ष दुबे?
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की जो टीम चुनी गई है, उसमें सबसे ज्यादा ध्यान हर्ष दुबे ने खींचा है. विदर्भ के लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे की इसी महीने आईपीएल में भी एंट्री हुई थी. 22 साल के हर्ष दुबे अपनी जादूई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष दुबे ने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और उन्होंने अभी सिर्फ तीसरा ही सीजन खेले हैं. लेकिन, इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसके चलते वह इंडिया ए में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सीजन हर्ष दुबे के लिए काफी यादगार रहा. उन्होंने रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था. इस सीजन में हर्ष दुबे ने 69 विकेट लिए थे और विदर्भ को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था और ये उनके लिए एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुआ. हर्ष ने अभी तक 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और कुल 97 विकेट चटकाए हैं.
काव्या मारन की टीम का बने हिस्सा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हाल ही में आर स्मरण की जगह हर्ष दुबे को अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए खर्च किए. हालांकि, व्हाइट-बॉल फॉर्मेट उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. लिस्ट ए क्रिकेट में 34.66 की औसत से उन्होंने 21 विकटे और टी20 में 6.78 की इकॉनमी रेट से 16 मैचों में नौ विकेट चटकाए हैं. लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बाद उनके प्रदर्शन में काफी बदलाव देखने को मिला है.
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-A का स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियां, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे. शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे).