महुआ शराब बेचते दो गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

रायगढ़ 12 सितम्बर (वेदांत समाचार) । जिले में महुआ शराब के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के सख्त दिशानिर्देश के तहत आबकारी उडऩदस्ता टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आबकारी उडऩदस्ता टीम ने दो लोगों के पास से लगभग 15 लीटर महुआ शराब जब्त कर उन्हें जेल दाखिल कराया है

। आबकारी उडनदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम तुरंगा के चौहान पारा में चित्रसेन चौहान और अभिमन्यु चौहान के द्वारा अवैध महुआ शराब बेचा जा रहा है। तत्काल आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा ग्राम तुरंगा में छापामार कार्रवाई कर चित्रसेन चौहान के कब्जे से 34 पाउच महुआ शराब(6.8 लीटर) और अभिमन्यु चौहान के कब्जे से 40 पाउच (8लीटर) महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) 34(2) एवं 59 (क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनो आरोपीयो को जेल दाखिल किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]