ये फिल्मों को देखने के लिए कंपनी दे रही है 95 हजार हजार रुपए! ऐसे करें अप्लाई…..

नई दिल्ली 12 सितम्बर (वेदांत समाचार) : दुनिया में लोगों को फिल्म देखने का एक अलग ही शौक रहता हैं। सिनेमा प्रेमियों में अलग अलग केटेगिरी के होते हैं। वैसे तो लोग हर तरह के फिल्म देख लेते हैं। लेकिन जब डरवाने फिल्म की बात आती हैं तो लोगों के हाथ पैर कापने लगते हैं। वहीं कई सिनेमा प्रेमियों को हॉरर फिल्म देखने का बड़ा ही दिलचस्प रहता हैं। ऐसे लोगों के लिए पैसे कमाने का सुनहरा अवसर हैं। इस बात से आपकों थोड़ा आश्चर्य होगा लेकिन हॉरर फिल्म देखने वाले शख्स को एक कंपनी 95 हजार रुपए देने को तैयार हैं।

जी हां आपने सही पढ़ा सिर्फ फिल्म देखने के लिए आपकों इतनी मोटी रकम मिल सकती हैं। कंपनी ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जों इस 13 डरवानी फिल्मों की लिस्ट में शामिल फिल्मों को देखें। तो आइए जानते है कंपनी इतना पैसा क्यों दे रही है और आप कैसे इस फिल्म को देख सकते हैं।

इस दौरान कंपनी फिट बैंड के जरिए फिल्म देखने वाले दर्शकों के दिल की धड़कन को नापेगी और देखेगी कि क्या कम बजट की फिल्में बड़े बजट की फिल्मों की तरह व्यक्ति को डराती हैं।

financebuzz नाम की एक कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है जो उन्हें बता सके कि 13 हॉरर फ़िल्में (Horror Films) देखकर वे कितने डरे हुए थे। उस व्यक्ति को भी फिल्म का मूल्यांकन करना होगा और उसके दिल की धड़कन पर भी नजर रखी जाएगी। इस तरह कंपनी यह पता लगाएगी कि हॉरर फिल्म बनाने में जितना पैसा लगाया जा रहा है वह वास्तव में ठीक है या नहीं।

सूची में कौन सी फिल्में शामिल हैं

कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हाई बजट और लो बजट फिल्में शामिल हैं। इस सूची में-
सॉ (Saw)
एमिटीविले हॉरर (Amityville Horror)
अ क्वाइट प्लेस (A Quiet Place)
अ क्वाइट प्लेस पार्ट 2 (A Quiet Place Part 2)
कैंडीमैन (Candyman)
इंसाइटियस (Insidious)
द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट (The Blair Witch Project)
सिनिस्टर (Sinister)
गेट आउट (Get Out)
द पर्ज (The Purge)
हैलोवीन (Halloween (2018))
पैरानॉर्मल एक्टिविटी (Paranormal Activity)
एनाबेल (Annabelle)

वेबसाइट FinanceBuzz का कहना है कि इस काम के लिए विजेता उम्मीदवार को 1300 डॉलर दिए जाएंगे। मूवी मैराथन के दौरान फिटबिट पहनने और मूवी देखने पर खर्च किए गए पैसे के लिए कंपनी की ओर से $50 का उपहार कार्ड अलग से दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, आखिरी तारीख 26 सितंबर तक है. विजेता की घोषणा 1 अक्टूबर को की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]