उप तहसील दीपका को तहसील का दर्जा देने की मांग की, रीना अजय जायसवाल

कोरबा 11 सितम्बर (वेदांत समाचार) । जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति रीना अजय जायसवाल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर उप तहसील दीपका को तहसील का दर्जा देने की मांग की है । श्रीमति रीना ने बताया कि दीपका उप तहसील का गठन हुए लगभग 10 – 12 वर्ष हो गए हैं, इस उप तहसील में 16 हल्के, 3 आर आई सर्कल एवं 59 ग्राम हैं। दीपका नगर पालिका क्षेत्र भी है इस उप तहसील में, और एशिया की बड़ी बड़ी खदान संचालित है जो इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को प्रभावित करता है। दीपका रोजगार एवं व्यापार का केन्द्र होने के कारण आस पास के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है ।

दीपका उप तहसील के अधिकांश ग्राम खदान प्रभावित है जहां के ग्रामीणों को अधिकांशतः अपने राजस्व कार्य के लिए 40 किलोमीटर दूर कटघोरा जाना पड़ता हैं। अगर दीपका को तहसील का दर्जा दे दिया जाता है तो ग्रामीणों को राहत मिलेगी। दीपका के तहसील गठन पर दीपका से लगे आसपास के बड़े ग्रामों जैसे तिवरता,रंजना, सिरकी,लिटियाखार, पखनापारा, नुनेरा, ,देवगांव, देवरी,कोरई, चाकाबुडा,पुरेना,चाकाबुडा, जवाली, फुलझर आदि नजदीकी ग्रामों को दीपका तहसील में समाहित किया जा सकता है क्योकि इन ग्रामो की दूरी दीपका से मात्र 8 – 10 किलोमीटर है। दीपका को तहसील का दर्जा देने से बड़ी आबादी को अपने राजस्व कार्य के लिए दूर नहीं जाना पडेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]