राजनांदगांव 10 अगस्त (वेदांत समाचार) /कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है तो अब जिले में डेंगू और टाइफाइड के केस बढ़ने लगे हैं। दो दिन से पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में डेंगू और टाइफाइड ने कहर बरपा दिया है। यहां अब तक 26 जवान बीमार निकल चुके हंैं। इनमें से 9 जवान डेंगू से पीड़ित हैं तो वहीं 17 जवानों को टाइफाइड हो गया है। इनमें से 22 जवानों को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल टीम ने पीटीएस में कैंप किया है और लगातार अन्य जवानों की भी जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि 40 जवानों की कोविड एंटीजन जांच हुई पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक ही जगह पर बड़ी संख्या में डेंगू और टाइफाइड के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है,क्योंकि जिले में गिनती के ऐसे केसेज सामने आ रहे थे पर अचानक दूसरे जिलों से ट्रेनिंग लेने पहुंचे जवानों के बीमार होने से अफसरों की नींद उड़ गई है।
जवानों को दवाइयां बांटी, अस्पताल के वार्ड भर गए
पीटीएस एसपी इरफान उल रहीम खान के कहने पर दूसरे दिन 9 सितंबर को भी जांच की गई। यहां 40 एंटीजन कोविड टेस्ट , 36 मलेरिया , 36 टाइफाइड, 27 डेंगू टेस्ट कराया गया जिसमें सभी जवानों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं 7 नव आरक्षक टाइफाइड और 5 जवान डेंगू से पीड़ित पाए गए। इनका इलाज भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। एक साथ बड़ी संख्या में जवानों के भर्ती होने से इधर अस्पताल के वार्ड भर गए हैं। मेडिकल टीम ने पीटीएस परिसर में कैंप करते हुए सामान्य बुखार, सिर दर्द की शिकायत वाले जवानों को दवाइयों का वितरण किया।
पूरे परिसर में किया गया दवा का छिड़काव
नगर निगम की फॉगिंग मशीन को बुलाकर मच्छर भगाने के लिए पूरे परिसर में दवाइयों का छिड़काव किया गया। कुएं, नलकूप सहित अन्य जलस्रोत के आसपास भी दवाइयों का छिड़काव किया गया। मौके पर पीएचई की टीम बुलाकर पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर किस वजह से यहां पर डेंगू और टाइफाइड की शिकायत सामने आई। यहां जलस्रोतों में पानी की शुद्धता के लिए वॉटर प्यूरीफायर लिक्विड डाला गया। इसके अलावा यहां पर अन्य सावधानियां भी बरती जा रही है।
यहां दो दिन पहले निकले केस, सूचना पर भेजी टीम
एक-दो जवानों के बीमार होने के बाद पीटीएस एसपी ने सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी को सूचना दी। डॉ. चौधरी ने 8 सितंबर को ही मेडिकल टीम को पीटीएस परिसर में भेजा और कैंप लगा दिया। पहले दिन जांच में 4 जवान डेंगू और 10 टाइफाइड से संक्रमित पाए गए। इन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बचाव के लिए यह करें
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें, घर के आसपास या घर के भीतर पानी नहीं जमने दें। कूलर में यदि पानी भरा है तो उसे बदल दें। पानी का जमाव न होने दें ताकि पानी में मच्छर न पनपे। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बांसी भोजन करने से बचे। साफ पानी का ही इस्तेमाल करें।
[metaslider id="347522"]