पखांजूर 09 सितम्बर (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में कोरोना की चपेट में 11 बच्चे आ गए हैं। बच्चों के संक्रमण की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अब तक कोरोना संक्रमण से प्रदेश पूरी तरह मुक्त नहीं हुआ है, लेकिन हालात बेहतर होने लगे थे, पर स्कूलों में बच्चों के संक्रमण का मामला खौफ पैदान करने लगा है।
जानकारी के मुताबिक पखांजूर में दो दिनों में कोरोना के 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। जो 11 बच्चे पॉजिटिव निकले हैं वे प्राथमिक और माध्यमिक शाला के हैं। बताया जा रहा है कि बांदे क्षेत्र के ग्राम पीवी 83 में प्राइमरी तथा मिडिल स्कूल के छात्रों के एक साथ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है
बच्चों के संक्रमित होने की खबर के बाद प्रशासन ने स्कूलों को बंद कराया दिया है। वहीं पूरे गांव के लोगों की भी कोरोना जांच कराई गई है। मामला गंभीर होता देख प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है।
जानकारी में यह भी आया है कि ग्राम पीवी 83 प्राइमरी स्कूल में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईया की मां को 1 सितंबर को गंभीर अवस्था में बांदे अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां जांच में रसोईया की मां कोरोना संक्रमित पाई गई थी। 7 सितंबर को जांच में रसोईया की बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई जो गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है जहां उसकी मां रसोईया के रूप में काम करती है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल पीवी 83 के बांदे हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को अगले तीन दिनों तक स्कूल आने मना कर दिया गया है। साथ ही पीवी 83 को कंटेनमेंट जोन घोषित करते यहां की प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों को अगले सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
[metaslider id="347522"]