बरपाली गांव के लक्ष्मी नारायण श्रीवास की संदिग्ध मौत, तीन-चार दिन से लगातार कर रहा था शराब का सेवन

बरपाली 09 सितम्बर (वेदांत समाचार) जिस शराब की बिक्री करने से सरकार को प्रतिदिन करोड़ों की आमदनी हो रही है , उसी के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बरपाली गांव के लक्ष्मी नारायण श्रीवास की मौत का कारण अधिक मात्रा में शराब का सेवन करना बन गया। अस्पताल पुलिस चौकी ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कहां गया है किसी भी चीज की अति होने पर उसके परिणाम नकारात्मक ही आते हैं। ऐसा हर मामले में देखा जाता है। बरपाली गांव से संबंध रखने वाले 40 वर्षीय लक्ष्मी नारायण श्रीवास के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह शराब का शौकीन था और हर महीने काफी रुपए इस शौक पर खर्च करता था। उसकी इस आदत से लोग परेशान थे।

जानकारी के अनुसार पिछले चार-पांच दिन से वह लगातार शराब का सेवन कर रहा था। इसके दुष्प्रभाव से उसकी हालत बिगड़ गई, जिस पर उसे उपचार के लिए कोरबा लाया जा रहा था । इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल से प्रतिवेदन मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच करेगी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]