यूरिया की किल्लत : निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेची जा रही है यूरिया

बेमेतरा 9 सितंबर (वेदांत समाचार)। लगातार यूरिया संकट से जूझ रहे किसानों को शासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक दर पर जिले में खाद की बिक्री की जा रही है मुनाफाखोरी में लगे लाइसेंसी खाद विक्रेताओं के विरुद्ध जिला प्रशासन व कृषि विभाग कार्यवाही करने में मनमानी कर रहे है जिले में खरीफ फसल के शुरुआती दिनों से ही यूरिया की किल्लत बनी हुई है सरकार द्वारा यूरिया की कीमत 266 रुपये 50 पैसे निर्धारित की गई है तय कीमत से 75 से 100 रुपये प्रति बेग अधिक वसूल कर यूरिया बेची जा रही आलम यह है जिला मुख्यालय बेमेतरा में खुलेआम अधिक कीमत पर खाद की बिक्री के बाद भी शासन प्रशासन बेसुध है जरूरत पर जिले के किसान दूर दराज गावों से पहुँचकर खाद की खरीदी कर रहे है.


किसानों से पूछे जाने पर कहा कि मजबूरी है खेत मे खाद डालना है फसल बचाना है इसलिए यूरिया अधिक दर पर खरीद रहे है किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित कीमत मालूम होने के बाद भी दिलेरी से बेमेतरा शहर में स्थित खाद विक्रेता अन्नपूर्ण एजेंसी के संचालक द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाका बस स्टैंड में अधिक कीमत वसूल कर यूरिया बिक्री की गई किसानों ने कहा कि कोई रसीद दुकानदार नही दे रहा है किसानों के अनुसार रसीद अगले दिन आने पर देने की बात कही गयी गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय में स्थित खाद विक्रेता की मनमानी से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण छेत्रो में दोगुना राशि वसूल कर यूरिया की बिक्री की जा रही है इस बात की जानकारी कृषि विभाग को होने के बावजूद जिले में अभी तक एक भी खाद विक्रेता के विरुद्ध जांच कार्यवाही नही की गई जबकि कृषि विभाग के ही देखरेख में जिले में यूरिया एवँ अन्य खाद की आवक और जावक की जानकारी ली जा रही है कृषि अधिकारियों का कहना है कि कहा और कब अधिक कीमत पर कौन खाद बेच रहा है लिखित में शिकायत करें तब कार्यवाही होगी अथवा अधिक कीमत पर खाद की बिक्री कहा कि जा रही पूरी जानकारी उपलब्ध करावे कुछ इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बात करने वाले कृषि विभाग के साठ गांठ के चलते आज तक एक भी खाद विक्रेताओं के विरुद्ध अधिक कीमत पर यूरिया बिक्री के मामले पर कार्यवाही नही हो पाई.


दरअसल में यूरिया की कृतिम किल्लत सम्पूर्ण जिले में निजी खाद विक्रेताओं के द्वारा बनाई गयी है कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के जिले में इस तरह से यूरिया की बिक्री अधिक कीमत पर होने बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई गुरुवार दोपहर में सैकड़ो के तादात में किसान खाद विक्रेता अन्नपूर्ण एजेंसी से कतारबद्ध होकर यूरिया की खरीदी करते रहे इस बात की जानकारी किसानों के द्वारा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन को दी गयी है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]