रायपुर। गुजरात प्रांत के कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित किया। इस पत्र में उन्होंने भूपेश सरकार के कार्यों और प्रदेश हित में लिए जा रहे निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा है कि देश के दूसरे राज्यों के लिए छत्तीसगढ़ प्रेरणादायी राज्य बन चुका है।
हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित के निर्णयों को लेकर संविधान निर्माण से पूर्व के प्रेरक प्रसंग का भी उल्लेख किया है, जिसमें दीन—हीन, गरीब और बेबसों के प्रति संवेदनशीलता की सीख दी गई थी।
हाल ही में भूमिहीन कृषकों के लिए घोषणा की है कि उन्हें हर साल खाते में 6 हजार रुपए सरकार से मिलेंगे। इस घोषणा को लेकर पटेल ने लिखा है कि उन्होंने जब समाचार को पढ़ा, तो खुद को पत्राचार करने से रोक नहीं पाए। पटेल ने कहा कि सीएम भूपेश के इस निर्णय की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।
बातों ही बातों में उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया है और देश की संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने की बात का उल्लेख किया है। पटेल ने लिखा कि देश में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पहली सरकार है, जिन्होंने गांव, गरीब और किसानों की परेशानियों को इतने करीब से देखा, समझा और उनके हक में फैसला किया है।
[metaslider id="347522"]