धनरास राखड़ डेम से चोरी किये गये 10 नग लोहे का पाईप किया गया जप्त

• आरोपी के विरूद्ध 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर नाम आरोपी विजय कुमार विश्वकर्मा पिता प्रताप राम विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन धनरास थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि विजय कुमार विश्वकर्मा ग्राम धनरास थाना कटघोरा का अपने अन्य साथीयों के साथ एनटीपीसी राखड़ डेम के पाईप को चोरी करके छुपाकर धनरास के नहर के किनारे झाड़ी में रखा है

कि इस
सूचना पर थाना कटघोरा में तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल रवाना किया गया, जो घटना स्थल धनरास नहर के पास 10 नग लोहे का पाईप झाड़ी में छिपाकर रखना पाया गया तथा उस समय एक व्यक्ति को भागते देखने पर टीम के सदस्यों द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम विजय कुमार विश्वकर्मा पिता प्रताप राम विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन धनरास थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) बताया तथा अपने साथियों के साथ 08-10 दिन पूर्व 18 नग लोहे की पाईप धनरास राखड़ डेम के पास से चोरी करना तथा बटवारा करके 10 नग पाईप को छुपाकर नहर के झाड़ी में रखना तथा 08 नग पाईप को बटवारे में अपने साथीयों को देना बताया कि आरोपी के मेमोरेण्डम पर 10 नग पाईप कीमत 40,000 रूपये जप्त कर थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर कटघोरा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कटघोरा पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]