Vedant Samachar

RAIPUR:लाइनमैन दिवस समारोह,में लाइनमैनो को किया गया सम्मानित,

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर, 4 मार्च 2025(वेदांत समाचार): को रायपुर संभाग के अंतर्गत आमासिवनी वितरण केंद्र में लाइनमैन दिवस समारोह आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 10 वितरण केंद्र एवं तीन उप संभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में सभी लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं विभाग के प्रति उनके निस्वार्थ त्याग एवं समर्पण के लिए उनका धन्यवाद किया गया ।कार्यक्रम में सभी लाइनमैनों को सुरक्षा से कार्य करने हेतु शपथ दिलाया गया ,कार्यपालन अभियंता महोदय द्वारा उनके सभी सुरक्षा कारणों की जाँच की गई*।


इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता महोदय द्वारा बिजली के क्षेत्र में फ्रंटलाइन वर्करों के कार्य की अथक प्रयास की व्यापक सराहना की गई और कहा हम उनके अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए गर्व महसूस करते हैं, जो प्रतिकूल मौसम और अप्रत्याशित संकट जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए अपना काम करते हैं इस अवसर पर सभी ने लाइन मैनों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यपालन अभियंता धनंजय वर्मा ,सहायक अभियंता आकाश श्रीवास्तव, कनिष्ठ अभियन्ता अक्षय दीवान एवं उपेंद्र वैष्णव उपस्थित थे

Share This Article